फेशियल तो बहुत कराया होगा, वेजेशियल करवाया है कि नहीं , वेजेशियल के नाम से मशहूर वैजाइना फेशियल, योनि की त्वचा को जवा व सुंदर बनाए रखने के लिए निकाला गया एक उपचार है। इस उपचार के लोकप्रिय होने की पूरी उम्मीद है। योनि की रुखी त्वचा एवं झुर्रियों को हटाने के लिए वैजाइना फेशियल इन दिनों नया ट्रेंड आया है जो वैजाइना की त्वचा को मुलायम एवं जवां बनाता है। फॉरेन कंट्री में वैजाइना फेशियल का काफी चलन है।

अगर आप भी इस बारे में सोच रही है लेकिन किसी झिझक या वहम के वजह से इसे नहीं करवा रही है तो घर पर भी घरेलू उत्‍पादों से आप वैजाइना फेशियल करवा सकती है। योनि स्ट्रीमिंग के बाद फेशियल लिया जाता है। इससे आपकी त्वचा की उम्र 30 से 40 साल घट सकती है। इस बारे में विशेषज्ञों को कहना है कि  बढ़ती उम्र के साथ ही साथ महिलाओं को अपने चेहरे के साथ वैजाइना के आसपास की त्‍वचा का भी ध्‍यान रखना चाहिए। वैजाइना फेशियल से स्किन में निखार आने के साथ ही वहां के आसपास की त्‍वचा की कोशिकाओं में रक्‍त संचारण भी समुचित तरीके से होने लगता है। हमारे यहां अभी वैजाइना फेशियल इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है लेकिन ब्राजीलियन वैक्‍स की तरह यह भी ट्रेंड में जल्‍दी आ जाएगा।

वैजाइना फेशियल को तैयार करने की सामग्री

1 चमच नारियल का तेल: यह बैक्टीरिया हटाता है तथा त्वचा की नमी बरकरार रखता है।

1 चमच विटामिन ई: त्वचा को मुलाय तथा जवा दिखने में मदद करे।

1 अंडे की सफेदी: त्वचा की लचक को बरकरार रखकर उसे सुंदर बनाए।

1 चम्मच शहद: यह एंटीऑक्सिडेंट से समृद्ध है तथा बढ़ती उम्र की गति को घटाए।

विधि- एक कटोरी में सारी सामग्री मिलाकर 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। योनि स्टिमिंग के बाद इसे अपनी योनि की त्वचा पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक रहने दें ओर बाद में गुलाब जल से धो लें। इस लेप को पहले लगातार 7 दिनों तक लगाएं और फिर सप्ताह में सिर्फ एक बार ही इसका उपयोग करें।

त्वचा को खूबसूरत बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें इस उपचार को सफल बनाती हैं। हालांकि अपनी तरह का यह एक नया उपचार है। परंतु अपनाने से पहले अपने स्वास्थ्य सलाहकार से संपर्क ज़रूर करें। क्योंकि इसमें मौजूद सामग्री एलर्जी का कारण बन सकती है। इसके अलावा, हमारी योनि हमारे शरीर का बहुत ही संवेदनशील भाग है, जिस वजह से एहतियात बरतना जरूरी है।

No more articles