GST में सैनिटरी नैपकीन पर लिए जाने वाले टैक्स के विरोध में ट्विटर पर #लहूकालगान ट्रेंड कर रहा है। अभिनेत्रियों सो लेकर समाजिक कार्यकर्ता ने भी वित्त मंत्री अरूण जेटली से इस टैक्स को खत्म करने की मांग की है। महिलाओं ने सरकार से अपील कर कहा हैं कि हमारे देश में आज भी बहुत कम महिलाएं कीमत ज्यादा होने के चलते सैनिटरी नैपकीन का इस्तेमाल नहीं कर पाती। ऐसे में इसे जीएसटी टैक्स के दायरे में लाकर आम लोगों की पहुंच से बाहर न किया जाए।
बॉलिवुड अभिनेत्री अदिति राव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को टैग कर ट्वीट किया है कि नैपकीन हमारी जरूरत है लग्जरी नहीं। इन्हें जीएसटी से बाहर कर दीजिए, ताकि और ज्यादा महिलाएं इनका इस्तेमाल कर सकें।’
Morning @arunjaitley
sanitary napkins are a necessity not a luxury &more women should be able to afford them minus GST-pl#LahuKaLagaan pic.twitter.com/EzWx1FOwYX— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) April 19, 2017
बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने इस मामले में हैरानी जताते हुए ट्वीट किया, ‘मिस्टर अरुण जेटली यह बेहद आश्चर्यजनक है। मुझे कभी भी नहीं पता था कि सैनिटरी नैपकीन का इस्तेमाल करना लग्जरी है। मैं हैरान हूं। इसलिए मैं आपसे रिकवेस्ट करती हूं कि सैनिटरी नैपकीन पर टैक्स ना लगाया जाए, ताकि यह हमारे देश की महिलाओं के लिए उपलब्ध हो सके। #लहूकालगान को ना कहिए।’
@SheSaysIndia @arunjaitley So I hereby request Mr @arunjaitley to make sanitary napkins affordable & accessible to every woman in our country! Say no to #LahukaLagaan
— Gutta Jwala (@Guttajwala) April 19, 2017
बॉलिवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस तरह के टैक्स का विरोध किया है। इस बारे में स्वरा ने कहा, ‘मैं अदिति राव हैदरी से पूरी तरह सहमत हूं। सरकार को सैनिटरी नैपकीन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी जरूरत है, किसी तरह की विलासिता नहीं।’
Agree!!!! https://t.co/35y8CR3Yfh
— Anaarkali Aarahwaali (@ReallySwara) April 19, 2017