यकीनन यह बात सुनकर आपको हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन एक ऐसा तोता है जो रोज़ सुबह अपने दांत ब्रश करके खाना खाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि तोते के दांत होते हैं या नहीं। तो आपको बता दे कि तोते के दांत नहीं होते। तो फिर यह कौन सा तोता है जो दांत ब्रश करता है।
मिलिये हारले से, यह है एक कोककाटू तोता। यह रोज़ सुबह उठकर सबसे पहले बाथरूम में शावर लेता है,टॉवल से अपना बदन पोंछ्ता है, उसके बाद ब्रश करके अपना खाना खुद खाता है। यकीन ना आए तो आप खुद ही देख लीजिये यह वीडियो।
है ना कमाल का तोता। भले ही हारले के दांत न हो लेकिन वो सुबह का नाश्ता ब्रश करके ही खाता है। यह वीडियो भले ही देखने में मज़ेदार हो, लेकिन हमें हारले तोते से कुछ सीखना चाहिए। खासतौर पर उन बच्चों के लिए यह वीडियो एक सीख की तरह है जो अक्सर नहाने और ब्रश करने में नखरे करते हैं।
माता-पिता यह वीडियो अपने बच्चों को दिखाकर यह सीख दे सकते है कि अगर एक पक्षी सुबह नियम से नहा धोकर, ब्रश करके ही अपना खाना खाता है तो वो क्यों नहीं ।