केरल के रहने वाले एक शख्स ने ऐसा करनामा कर दिखाया जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। बच्चों के लिए हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करते-करते 54 वर्षीय डी. सदासिवन ने असल का हेलीकॉप्टर बनाया।
दरअसल स्कूल प्रिंसिपल ने सदासिवन से बच्चों को सिखाने के लिए एक हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करने को कहा था। लेकिन सदासिवन ने इसे इतना सीरियस ले लिया कि उन्होंने असल का ही हेलिकॉप्टर तैयार कर दिखाया। उन्होंने हेलिकॉप्टर को बनाने के लिए ऐल्युमिनियम और लोहे का इस्तेमाल किया है। दिलचस्प बात तो ये है कि इस हेलिकॉप्टर में मारुति 800 का इंजन लगाया है। इसके साथ ही गियर बॉक्स के प्रयोग के साथ ऑटोरिक्शा के शीशे का भी उपयोग किया गया है।
सदासिवन ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और केरल के कंजिरापल्ली में ही एक इंजिनियरिंग की शॉप चलाते हैं। उन्होंने बताया, मेरी बेटी जिस स्कूल में पढ़ती है वहां के प्रिंसिपल ने मुझसे हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करने को कहा था, जिसके बाद मैंने इस काम को शुरू किया। इसको बनाने में मुझे कुल चार साल का समय लगा।