सबसे पुराने हैंडक्राफ्टेड वेस्‍पा स्‍कूटर की नीलामी, करोड़ों के पार जा सकती है बोली , 1953 में ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘रोमन हाॅलिडे’ में दिखाई दिया दुनि‍या का सबसे पुराना हैंडक्राफ्टेड वेस्‍पा स्‍कूटर नीलाम होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी नीलामी में 3 लाख यूरो यानी करीब 2.1 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई जा सकती है। चेस्‍सी नंबर 1003 के इस तीसरे वेस्‍पा स्कूटर को इटालियन निर्माता पियागियो ने बनाया था।

इस स्‍कूटर को 1946 में हैंड क्राफ्ट किया था और यह अब भी वर्किंग कंडीशन में है। माना जा रहा है कि नीलामी में इसकी बोली 2.5 लाख यूरो से 3 लाख यूरो (करीब 1.7 – 2.1 करोड़ रुपए) हो सकती है।

यह स्कूटर पियागियो के ‘0 सीरीज’ से है जिसमें 60 प्रोटोटाइप्स हैं। पहले दो प्रोटोटाइप्स अब अस्तित्व में नहीं है। ऑनलाइन ऑक्‍शन साइट Catawiki के वेस्‍पा एक्‍सपर्ट डेवि‍ड मारले ने कहा ‘हमें उम्‍मीद है कि‍ यह वेस्पा कि‍सी कलेक्‍टर या म्‍यूजि‍यम के पास जाएगा जो कि‍ भविष्य की पीढ़ी के लिए इसे सुरक्षि‍त रखेगा।’

No more articles