मसालों की रानी, दालचीनी का अक्सर आप खाना बनानते वक्त मसाले के तौर पर इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आप जानते है यह आपकी कई बिमारियों का इलाज करने में सक्षम है। वहीं अगर इसे शहद के साथ ले फिर तो समझो सोने पे सुहागे वाली बात हो गई। आज हम आपको दालचीनी और शहद के अनमोल गुणों के बारे में और इस से होने वाले फायदो के बारे में बताएंगे।
सर्दी-खांसी
अक्सर आपने सुना होगा कि खांसी हो तो शहद में अदरक मिलाकर खाना चाहिए। लेकिन अगर आप शहद के साथ पिसी हुई दालचीनी खाएंगे तो जुकाम से बहुत जल्दी आराम मिलेगा। खांसी से निजात पाने के लिए गर्म पानी में शहद और दालचीनी का पाउडर मिलाकर पिएं।
पेट की बीमारी
अगर आपको पेट से संबंधित बीमारी जैसे कब्ज, पेट दर्द या एसिडिटी होती है तो दालचीनी पाउडर लेने से आपको आराम मिलेगा, इसी के साथ आपको उलटी की परेशानी में भी फायदा मिलेगा।
सिर दर्द
जब कभी आपका सिर काफी दर्द कर रहा हो तो ऐसे में आप दालचीनी का पेस्ट माथे पर लगानए। कुछ ही देर में दर्द छुमंतर हो जाएगा।
मुंह की बदबू करे दूर
अगर आपको मुंह से बदबू आने की समस्या है तो आप दालचीनी को मुंह में रखकर चूसे। इस से बदबू दूर हो जायेगी।
सूजन को करे दूर
चोट लगने के कारण कहीं सूजन आ जाए तो दालचीनी के तेल हल्के हाथों से मालिश करने से सूजन दूर हो जाएगी