फिल्मों में आपने एक से बढ़कर एक विशालकाय लोग देखे होंगे जिनमें हल्क का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन आज हम आपको एक रियल लाइफ हल्क से मिलवाने जा रहे हैं, जो कभी क्रिकेट खेलते थे और एक आम इंसान की तरह दुबले पतले ही थे। लेकिन एक एक्सिडेंट ने इनकी दुनिया ही बदल डाली। जी हाँ इंग्लैंड के मार्टिन फोर्ड जिनकी हाइट है 6 फीट 8 इंच और वजन है 145 किलोग्राम। लोग इन्हें रियल लाइफ हल्क के नाम से बुलाते हैं। मार्टिन अभी 34 साल के हैं। लेकिन 20 साल की उम्र तक वे एकदम दुबले-पतले सींकिया पहलवान थे
दरअसल इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड इलाके के मार्टिन फोर्ड टीन एज से ही फिटनेस को लेकर जागरूक थे। उस समय बॉडी बनाने की बात उनके मन में नहीं थी, वे बस फिट रहना चाहते थे। उस समय तक उनकी हाइट तो अच्छी थी, लेकिन शरीर उस अनुपात में दुबला-पतला ही था। मार्टिन क्रिकेट खेलते थे और इसी में करियर बनाना चाहते थे। लेकिन 19 साल की उम्र में खेल के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई। इसके चलते उनका वजन गिरने लगा। मार्टिन पहले से ही दुबले-पतले थे। फिर वजन कम होने के कारण वे और कमजोर लगने लगे। उनका कॉन्फिडेंस भी बहुत गिर गया था।
महज़ 20 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग शुरू करने वाले मार्टिन शुरुआत में बस अपने पुराने वजन तक पहुंचना चाहते थे। लेकिन जब उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ, तो उनका उत्साह भी बढ़ने लगा। इसलिए उन्होंने बॉडी बिल्डिंग बंद नहीं की। मार्टिन हर घंटे खाते हैं। वे ड्रिंक नहीं करते। जिम में वर्जिश करते हुए वे एक स्मार्ट कार के वजन के बराबर लेग प्रेस कर डालते हैं। वे अपने दिन का अधिकांश हिस्सा जिम में बिताते हैं।
मार्टिन अभी अपना वजन और बढ़ाना चाहते हैं। वे फिल्मों में कई तरह के रोल निभाना चाहते हैं। इसके अलावा वे चाहते हैं कि अपने एक्सपीरियंस और फिटनेस टिप्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकें। इसके लिए वे कई टीवी शोज में भी जाना चाहते हैं।