क्या आप लोग ये जानते हैं कि उम्र बढ़ाने के लिए अब खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है बल्कि आप महज 10 मिनट स्तन देखकर भी अपनी उम्र बढ़ा सकते हैं। जी हां, अब मर्दों को महिलाओं के स्तन को निहारने का एक और बहाना मिल गया है। एक स्टडी के अनुसार स्तन को निहारने से लाइफ बढ़ती है।

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी जर्मन रिसर्च के मुताबिक, रोजाना औसतन 10 मिनट तक महिलाओं के स्तन को घूरने वाले मर्द बाकी मर्दों के मुकाबले 5 साल ज्यादा जीते हैं। इस स्टडी में दावा किया गया है कि 10 मिनट स्तन को घूरना आधे घंटे जिम में वर्कआउट के बराबर है। सिन च्यू डेली और चाइना प्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच साल मेें करीब 200 मर्दों पर किए गए सर्वे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

1 2
No more articles