हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुवात हो जाती है। इस पूरे सप्ताह में सबसे अहम रोल होता है गुलाब का। बाज़ार में भी आम दिनों में 10 से 15 रुपए में मिलने वाले गुलाब की कीमत 50 या 100 रुपए तक पहुँच जाती है। लेकिन आप जानते हैं की आखिर क्यों प्यार में गुलाब इतना अहम माना जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि प्रेम में गुलाब को इतनी अहमियत क्यों दी जाती है।
दरअसल लाल रंग के गुलाब प्यार, जुनून और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। लड़कियों को भी लाल गुलाब बहुत पसंद होता है। रैड रोज़ देने की भावना दरअसल इतने तक ही सीमित नहीं है बल्कि लाल रंग का गुलाब एक ऐसा माहौल तैयार करता है जिससे भावनाएं ज्यादा सघन महसूस होने लगती हैं जैसे कि बसंत के मौसम में एहसास होता है हर फूल प्रेमियों के साथ प्रेम के लिए जी रहा है। हवाएं भी कुछ सरसराती हुई बहुत कुछ कह जाती हैं।
1 2