ये शख्स 16 साल जेल काटने के बाद बने अमेरिका की कंपनी के सीईओ । आज हम आपको एक ऐसे शख्स कि कहानी बताने जा रहे है जो 16 साल जेल में बिताने के बाद आज वो एक कंपनी के सीईओ है। 16 साल मैसाच्युसेट्स की जेल में गुजारने वाले जॉन वालवर्डे ने एक मिसाल कायम की और आज एक अमेरिकी कंपनी यूथ बिल्ड यूएसए इंक सीईओ नियुक्त किए गए हैं।
यूथ बिल्ड को दिए एक इंटरव्यू में वालवर्डे ने कहा कि उन्होंने जो किया वह गलत था। लेकिन किसी पर दोष पर मढ़े बिना और पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस अपराध को स्वीकार करने में उन्हें लंबा अरसा लग गया। वालवर्डे ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपने अतीत को लेकर ईमानदार रहें।
वह इसी तरह से युवाओं की मदद करते रहें। खासतौर पर उनके लिए जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जो निराश और हताश हो चुके हैं। उन्होंने जेल से पढ़ाई कर मर्सी कॉलेज से व्यवहार विज्ञान में स्नातक और फिर परास्नातक किया। उन्होंने कानून की पढ़ाई भी और एनजीओ के लिए भी काम किया।