लैंडलाइन फोन पर भी लीजिए फेसबुक, व्हाट्सअप और ट्विटर का मज़ा, जानिए कैसे , फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और वीडियो कॉल के लिए अब एंड्रायड फोन खरीदने की जरुरत नहीं होगी। इन ऐप के साथ एंड्रायड फोन के दूसरे सभी फीचर्स अब आपको लैंडलाइन फोन पर भी मिल जाएंगे। उपभोक्ताओं को यह सेवा मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल ने तैयारी पूरी कर ली है। बस जरूरत है तो आपको कनेक्शन लेने की।
बीएसएनएल शहर भर के अपने सभी टेलीफोन एक्सचेंज एनजीएन (नेक्सट जेनरेशन नेटवर्किंग) से जोड़ रहा है। इसके बाद अभी तक एनालॉग होने वाली आपकी कॉल आईपी बेस्ड हो जाएगी, जिसके बाद आपको सिर्फ आईपी लैंडलाइन फोन लेना होगा। यह आईपी लैंडलाइन फोन किसी भी तरह स्मार्ट फोन से कम नहीं होगा। इस फोन में लगी बड़ी टच स्क्रीन से आप व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक, वीडियो कॉल, वॉइस चैट का आनंद आसानी से ले सकेंगे।