सोशल मीडिया में बवाल मचा रहे हैं एक ही नंबर के कई नोट , नोटबंदी के बाद कांग्रेस और विपक्ष के अन्‍य दल केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं और भ्रष्‍टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में पुराने नोटों की कुछ तस्‍वीरें और मैसेज वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में नोट छापने के मामले में बड़ा घोटाला हुआ था।

सोशल मीडिया में बवाल मचा रहे हैं एक ही नंबर के कई नोट

जानकारी के अनुसार व्‍हाट्सऐप पर पुराने 1000, 500 और 20 रुपए के नोटों की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इन नोटों के साथ एक मैसेज भी है जिसमें दावा किया गया है कि यह सभी नोट रिजर्व बैंक के गर्वनर के असली हस्ताक्षर वाले हैं और इन पर अंकित नंबर एक ही हैं।

सोशल मीडिया में बवाल मचा रहे हैं एक ही नंबर के कई नोट

मैसेज में  कहा गया है कि रिजर्व बैंक के गर्वनर के असली हस्ताक्षर से एक ही नम्बर की डबल करेंसी कोंग्रेस ने छपवाई है। ये है वो बड़ा स्केम जिसके खुलने से कोंग्रेस बौखला कर संसद ठप्प कर रही है। ये शंकाएं अब सच में बदलती जा रही है कि 2009 से 2013 के बीच में लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा डबल छापी गई “मतलब एक ही नंबर के 2 नोट”।

1 2
No more articles