चीन छाप रहा है लेडीज़ सूट पर कुरान की आयतें, सप्लाई कर रहा है भारत में , यह संयोग कहें या साजिश या फिर सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने की चीन की रणनीति का हिस्सा। चीन से आए लेडीज सूट के कपड़े पर कुरान की आयत छपी है। रांची में यह मामला सामने आने के बाद धर्म विशेष के लोगों ने विरोध जताया मगर अमनपसंद लोगों की पहल से मामला शांत हो गया। पुलिस की तहकीकात में यह बात सामने आई है कि सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि देश के कई बड़े शहरों में इस कपड़े की आपूर्ति हुई है।
भारत के साथ चीन के रिश्ते जाहिर हैं। चीनी उत्पाद की दखल आर्थिक मोर्चे पर चोट कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के जरिये लाइव टेलीकास्ट वाया चीन की गोपनीयता भी सामने आ चुकी है। अब कपड़े पर कुरान की आयत का नया मामला सामने आया है। इसी सप्ताह रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक टेलर की दुकान पर कचहरी निवासी एक महिला ने सूट सिलने के लिए कपड़े दिए थे।