संभल कर करें खर्च, तीन दिन नहीं खुलेंगे बैंक , नकदी संकट के दौर में बैंकों की तीन दिन की छुट्टी फिर नकदी संकट बढ़ाएगी। आज खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे।
जिन्हें नकदी की आवश्यकता है, उनके पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है। 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को बारावफात की छुट्टी है।
1 2