इस लड़के से मिलने के लिए शाहरुख खान भी लेते है अप्वाइंटमेंट। किसी दिग्गज सेलिब्रिटीज से मिलने के लिए आपको पहले उससे अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ेगी लेकिन आज हम आपको एक 14 साल के लड़के के बारें में बताने जा रहे है जिससे मिलने के लिए अच्छे-अच्छे और दिग्गज सेलिब्रिटीज को भी अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। उसकी अप्वाइंटमेंट के बिना उससे कोई नही मिल सकता है। दुबई के एक 14 साल के लड़के की फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं।
इस लड़के का नाम राशिद सईद बेल्हासा है, जो अपनी लग्जरियस लाइफ की वजह से सोशल साइट्स पर पॉपुलर है। राशिद के पिता सैफ अहमद बेल्हासा भी दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वह शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज से मिल चुका है।
1 2