आम तौर पर हम अपने भाई बहनों से बहुत प्यार करते हैं। अक्सर परिवार में ऐसा भी होता है कि परिवार में जब माता पिता किसी को डांटते हैं तो हमारा भाई या बहन हमारी साइड लेता है। चाहे आपस में कितनी भी लड़ाई हो जाए लेकिन जब पापा या मम्मी से डांट की बात आती है तो भाई बहन आपस में संभाल लेते हैं। दो बहनों के प्यार की एक ऐसी ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में एक छोटी बहन, अपनी बड़ी बहन की साइड लेते हुए दिख न्रही है। अपनी बहन के लिए वो जिससे लड़ रही है और उसे डांट रही है, वो उसकी ख़ुद की मां है। इस बच्ची डांट इतनी प्यारी और मज़ेदार है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर किया जा रहा है।
अगली स्लाइड में देखिये इस मासूम बच्ची की वीडियो
1 2