जानवरों के प्रति दिल में प्यार होना एक अच्छी आदत है लेकिन ज़रा सोचिए अगर कोई अपनी रोजाना की जिंदगी में जानवरों की हरकत करने लग जाए तो आप क्या कहेंगे। यकीनन उसका समाज में रहना मुश्किल हो जाएगा। स्थिति और भी बिगड़ जाती हैं जब इंसान उम्र के साथ साथ भी उन आदाताओं को नहीं छोड़ता। एक महिला जिसे बचपन में घोड़ों से बहुत लगाव था। लेकिन अपने 13 साल की उम्र तक एक घोड़े की ज़िन्दगी जीती रही। हाथों को भी ज़मीन पर रख वो घोड़े की ही तरह चलती थी, लगाम पहनती थी और घास भी खाती थी।
केट हवोर्ड नाम की इस महिला को 6 साल की उम्र से ही उसे लगने लगा था कि उसमें एक घोड़े की आत्मा है, जिसकी वजह से वो 32 अलग घोड़ों की पर्सनैलिटी को जीती रही। चिपपेनहम में रहने वाली केट ने स्कॉटलैंड के खेतों में आज़ाद घूमते हुए अपना बचपन बिताया है। उसे इंसानों की तरह नहीं, घोड़ों की तरह चलना पसंद था। वो घोड़ों की तरह ही चरने की भी कोशिश करती थी, कई बार उसने घास खायी है। उसकी बहन Sarah भी इस सब में उसका साथ देती थी।