बच्ची को भाषण के लिए मिले 4 लाख 35 हज़ार रुपये , न्यूयॉर्क में एक स्कूल ने एक 11 साल की बच्ची को न सिर्फ बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया बल्कि इस बात के लिए बच्ची को 4 लाख 35 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान भी किया। कांफ्रेंस में बच्ची ने स्टाफ को संबोधित किया साथ ही बच्चों के साथ एक वर्कशॉप भी ली।
द पकिप्सी जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया पकिप्सी सिटी स्कूल ने मेर्ले डियाज को बुलाया था। मंगलवार को इस प्रबंधक कांफ्रेंस का अाखिरी दिन था। डियाज ने इसमें शामिल होकर सभी को संबोधित किया। बोर्ड ने पूर्व क्रियाकलापों के आधार पर डियाज के पक्ष में 3-1 से समर्थन किया।
आपको बता दें कि यह लड़की वेस्ट ऑरेंज (न्यू जर्सी) से हैं। उसने बाल साहित्य में जातीय विभिन्नता की कमी को दर्शाने के उद्देश्य से ‘1000ब्लैकगर्लबुक्स’ के नाम से एक कैम्पेन चलाया। इससे सभी का ध्यान इस बच्ची की ओर गया जो कि स्टाफ को न सिर्फ एक घंटे की स्पीच देती है बल्कि बच्चों के साथ आधे घंटे की एक वर्कशॉप भी करती है।
प्रबंधक निकोल विलियम्स ने कहा ‘बुधवार को डियाज के साथ मुलाकात शानदार रही। जिले को इसके साथ केवल इसलिए भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि वो महज 11 साल की हैं। डियाज को फेडरल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत फंड दिया गया।