आज के समय में कैंसर एक घटक बीमारी बन चुकी है। अगर शुरुआती दौर में ही इसका पता लगा लिया जाए तो इसका उपचार से निवारण काफी हद तक संभव है लेकिन अगर बहुत देर हो जाए तो जान बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन हो जाता है। आमतौर पर शरीर में होने वाली बीमारियों को साधारण बीमारियों के तौर पर ले लेते हैं। लेकिन कुछ समय बाद जब यही बीमारियाँ विकराल रूप ले लेती हैं तो इन्हें झेलना मुश्किल हो जाता है और ये कैंसर बन जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएँगे जिनसे आप भी जान सकते हैं कि कहीं आपके शरीर में भी कैंसर तो नहीं पनप रहा।

1. लगातार पेट दर्द एवं बार बार शौच जाना  

हमेशा पेट में दर्द रहना या बार बार शौच जाने की समस्या अगर ज़्यादा बढ़ गयी है तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। दिन में कई बार शौच जाना औइर कब्ज़ या दस्त की शिकायत रहना, माल के साथ खून का बाहर आना ये सभी कोलोन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

 

abdominal-pain-that-radiates-to-the-back-2

1 2 3 4
No more articles