दिवाली के बाद से ही पूरी दिल्ली का माहौल कुछ गड़बड़ा गया है। चारों और सिर्फ धुंध ही धुंध नज़र आरही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिवाली की आतिशबाज़ी ही इतने बड़े पैमाने पर प्रदूषण का कारण है या पड़ोसी राज्य इसके लिए जिम्मेदार हैं? दरअसल \ दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के किसानों का भी इसमें बड़ा योगदान है। नासा द्वारा जारी तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि शाहजहांपुर, महाराजगंज, लखीमपुर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में खेतों में पराली जलाई जा रही है। और इस वजह से पूरी दिल्ली में स्मोग फ़ेल रही है।
एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस बार स्मॉग की स्थिति बीते वर्षो के मुकाबले बेहद खराब है। यह स्थिति तब है जबकि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) इस पर लगातार नजर रखे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पराली जलाने पर सख्ती से रोक लगाएं।