धूप खाने वाले मर्द बिस्तर पर मचा देते हैं धमाल , अब तक आपने सुना होगा कि धूप में बैठने से स्कीन कैंसर और मानसिक बीमारियों से निजात मिलती है। लेकिन हाल ही में ये खबर आई है कि धूप में बैठने से भी पुरुषत्व बढ़ता है। लोग अक्सर धूप में नहीं बैठते हैं। लेकिन सुबह आठ बजे से दस बजे की धूप में प्रचूर मात्रा में विटामिन डी होती है है जो स्वास्थ्य के साथ पुरुषत्व को बढ़ाने में भी सहायक होती है।
कोपनहेगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 300 लोगों के स्पर्म की जांच की। बाद में अन्य 40 लोगों के स्पर्म की भी जांच की गई। फिर एक साथ सबके शरीर में विटामिन डी की जांच की गई। आधे से अधिक लोगों में इसकी मात्रा आधी से कम पाई गई। जिससे यह पता चला कि वे लोग धूप के संपर्क में कम ही जाते हैं।
1 2