शर्ट की मुखबिरी ने पहुंचाया चोर तक!

शर्ट की मुखबिरी ने पहुंचाया चोर तक!

शर्ट की मुखबिरी ने पहुंचाया चोर तक! क्या किसी चोर को पकड़ने में शर्ट पर लगा स्टीकर मदद कर सकता है?  किसी का भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यह बात सच है। यह अनोखा मामला छत्तिसगढ़ के भिलाई का है जहां पुलिस ने टेलर के स्टीकर की मदद से एक नाबालिग चोर को धर दबोचा।

इसे भी पढ़िए- चार साल तक लगातार करता रहा नाबालिग का यौन शोषण

दरअसल सप्ताह भर पहले आरोपी रुआबांधा डीपीएस चौक के पास हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उसे देख लिया और वह वहां से भाग गया। भागते समय आरोपी का बैग वहीं छूट गया था, उसमें मिले शर्ट पर लगे टेलर के स्टीकर की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। गिरफ्तार नाबालिग साल भर पहले बाल सम्प्रेक्षण गृह दुर्ग से फरार था। भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया शर्ट पर नेवई थाना क्षेत्र के एक टेलर का स्टीकर लगा हुआ था।उसके आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू की और नाबालिग को हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़िए- पड़ोसन के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, पत्नी ने किया हंगामा

पूछताछ में उसने मंदिर में चोरी के प्रयास के साथ ही भिलाई नगर, नेवई और मोहन नगर सहित अन्य क्षेत्रों से 9 बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार की।

1 2
No more articles