दुनिया भर में दवाईओं से मौत का आंकड़ा है सबसे ज्यादा । अमेरिका में दुर्घटना से कहीं ज्यादा दवाओं से मौत हो रही है, मगर, भारत में दवाओं के साइड इफेक्ट की मॉनीट¨रग बेहद कमजोर है। होटल आईटीसी मुगल में इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ फार्माकोविजिलेंस की 16वीं एनुअल कांफ्रेंस में दवाओं की विजिलेंस पर गंभीरता से चर्चा की गई।
आयोजन समिति के चेयरमैन प्रो केसी सिंघल ने बताया कि दवाएं केमिकल सिंथेटिक कंपाउंड होते हैं। हर दवा का साइड इफेक्ट होता है, ऐसे में बीमारी, मरीज और दवा की एफीकेसी व उसके साइड इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए डोज और कितने समय के लिए दवा देनी है यह तय होता है।
1 2