फेसबुक, ट्विटर पर आपका सही इंप्रेशन दिलाएगा आसानी से लोन , आपने शायद ऐसा कभी नही सोचा होगा कि फेसबुक और ट्विटर आपको कभी लोन भी दिला सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन किसी का पीछा करना या ट्रोल करना आपको पर्सनल लोन मिलने के मौके कम करता है। साथ ही अगर आप किसी को ऑनलाइन स्पेस में परेशान करते हैं और आप लोन लेते हैं तो इससे ही यह तय होगा कि आपको मार्केट रेट के मुकाबले कितना ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।
अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, नए दौर के ऑनलाइन कर्जदाता जैसे इंस्टापैसा, गो पे सेंस, फेयरसेंट, कैशकेयर और वोटफोरकैश या फिर क्रेडिट मार्केट प्लेस जैसे क्रेडिटमंत्री और बैंकबाजारडॉटकॉम लोन देने से पहले न केवल आपकी पे स्लिप, बैंक स्टेटमेंट पर नजर दौड़ाते हैं।
1 2