तीन तलाक ही नहीं और भी हैं कुप्रथाएं , आजकल तीन तलाक के मुद्दे को लेकर काफी बहस हो रही है। चाय की दुकान से लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर अपने बयान देते मिल जाएंगे। कुछ लोग इसके फेवर में तो कुछ इसके अगेंस्टइ हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्यो तीन तलाक ही एक ऐसी प्रथा है जो सशक्तस समाज के लिए ठीक नहीं है। शायद लोगों को नहीं पता है कि तलाक जैसी कुल 5 प्रथाएं देश में प्रचलित हैं। जिन्हें सुनकर आपके सकते में पड़ जाएंगे। जानिए ये प्रथाएं….
तीन तलाक प्रथा:
तलाक तलाक तलाक यानी कि मौखिक तीन तलाक की प्रथा मुस्लिम समुदाय में प्रचलित है। इसमें कागज या लिखा पढ़ी की जरूरत नहीं होती है। यहां पर अगर पति-पत्नी एक दूसरे से यह बात मजाक में भी बोल दें तो रिश्तां खत्म हो जाता है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस कानून को खत्मे नहीं करना चाहता है। हालांकि इस रिवाज को लेकर पूरे देश में चर्चा गर्म हैं।