पाकिस्तान की मानसिक स्थिति खराब, भारत से मांगी डांसिंग गर्ल ! सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कूटनीतिक और रणनीतिक तौर पर विश्व में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने अब सांस्कृतिक मोर्चे पर नया राग अलापा है। पाकिस्तान ने अब भारत से 4500 वर्ष पुरानी भारत मोहनजोदड़ो की डांसिग गर्ल की मूर्ति मांगी है जिसके बारे में ब्रिटिश पुरातत्वविद मोर्टिमर व्हीलर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि दुनिया में इसके जैसा कुछ भी नहीं है।’
नेशनल म्यूजियम की वेबसाइट के अनुसार, ‘प्रतिमा (डांसिंग गर्ल) मोहनजोदड़ो के ‘एचआर एरिया’ की खुदाई के वक्त मिली थी। इससे दो प्रमुख बातों का पता चलता है जिसमें, पहला- सिंधु सभ्यता के कलाकार धातुओं को मिलाना और उन्हें ढालना जानते थे और दूसरा, एक पूर्ण विकसित सभ्यता के तौर पर सिंधु के लोगों ने मनोरंजन के लिए नृत्य और अन्य कलाओं की खोज कर ली थी। इस मूर्ति की भाव भंगिमाओं से यह पता चलता है कि शायद सिंधु सभ्यता के दौरान किस तरह से लोग संगीत और नृत्य के शौकीन भी रहे थे।