प्रेमी ने की प्रेमिका के पति को मारने की कोशिश। गैर युवती के प्यार में डूबे लोग क्या-क्या नही कर जाते। एक नया मामला उत्तराखंड से सामने आया है जहां एक युवक गैर युवक की पत्नी के साथ रह रहा था। इसके बाद उसने उस महिला के पति को किडनैप किया और जंगल ले गया और उसे मौत के घाट उतारना चाहा।
यह सनसनीखेज मामला उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद का है। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के से रात लगभग साढ़े दस बजे सोनू शर्मा को अनुज अपने दो साथियो के साथ गाड़ी में डालकर धनोरी के जंगल में ले गया। सूत्रों से पता लगा है कि सोनू की पत्नी अनुज के साथ रह रही थी। इस बात को लेकर कुछ समय से दोनों का विवाद चल रहा था। पूर्व नियोजित तरीके से सोनू का अपहरण करके वह जंगल ले गया और वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी।
आगे पढ़िए-
1 2