भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। उन्होने कहा कि इस बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन को आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार नहीं बनना चाहिए।
पाक को आतंकवाद के मसले पर अपने पड़ोसी मुल्क की मदद करनी चाहिए। वहीं, बताया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को लूप में लेकर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया। पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के बाद अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने बताया, ‘वॉशिंगटन को सर्जिकल ऑपरेशन के बाद दिनभर के अपडेट की जानकारी थी, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत के इस एक्शन के बाद दोनों पक्षों की सेना में बातचीत हो। ‘ उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से तनाव दूर करने के लिए पहल जरूरी है।