भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाक का इंकार, फायरिंग की बात स्वीकारी । उरी हमले के 10 दिन बाद इंडियन आर्मी ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल पार की और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना के अनुसार कल रात नियंत्रण रेखा पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कहा है कि भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर के कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है। पाकिस्तानी की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत जानबूझकर ये भ्रम फैला रहा है।
बयान में कहा गया है कि अगर भारत ने पाकिस्तानी जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना का ये बयान भारतीय सेना के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय जवानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकवादी लॉन्चिंग पैडों पर हमला करके कई आतंकियों को मार गिराया है।