कभी-कभी लोग खुद को बाहरी दुनिया से दूर रखते हैं और धीरे-धीरे वो बाहर निकलने और लोगों से मिलने में भी डरने लगते हैं।
जी हां, जापान में करीब दस लाख युवाओं ने ख़ुद को बाहरी दुनिया से दूर कर लिया है और तो और कई बार तो ये लोग दशकों तक अपने घर में ही छिपे रहते हैं। अंतर्मुखी या बाहरी दुनिया से कटे युवाओं को जापान में ‘हिकीकोमोरी’ (Hikikomori) कहा जाता है और लगभग सभी जापानी इस शब्द से परिचित हैं।