
source
सस्ती, सुंदर और टिकाऊ, ले आइए वर्चुअल गर्लफ्रेंड। जी हां अब अकेले और तन्हा लड़कों के लिए एक नया सहारा बन कर आई है ये वर्चुअल टेक्नोलोजी जिसमें आपको मिलेगी ऐसी परफेक्ट गर्लफ्रेंड जिसके आगे असल लड़की भी फ़ेल हो जाएगी।
एक नई तकनीक का ईजाद हुआ है जापान में जहां कुंवारे और वर्जिन लड़कों को मिल रही है वर्चुअल गर्लफ्रेंड जिसको छूने के बाद आपको ये कताई महसूस नहीं होगा की आप किसी नकली या भ्रमित करने वाली चीज़ को छू रहे हैं। इन डॉल को टच करके आप एक रियल डॉल का फील लें सकते हैं। ये आपको हर मामले में असल गर्लफ्रेंड का फील देंगी।