64 साल की महिला से प्यार करके ठगे 94 लाख रुपये। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार पुणे के चतुशृंगी पुलिस थाने में 64 वर्षीय एक विधवा ने खुद को लंदन का बताने वाले हार्ले बेनसन नामक व्यक्ति पर विवाह का वादा करके 94.50 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया है। पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर रहने वाली महिला के आरोप के अनुसार बेनसन से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। मई 2016 में दोनों ने फोन नंबर लिए-दिए और उसके बाद दोनों की एसएमएस और व्हाट्सऐप पर बातें होने लगी। महिला के अनुसार बेनसन ने एक महीने पहले उनसे प्यार का इजाहर करते हुए शादी का प्रस्ताव दिया था। उसने भरोसा दिलाया कि वो शादी के बाद भारत में आकर रहेगा।
महिला के पति का 2014 में देहांत हो चुका है। वो शहर में अकेले रहती हैं। उनकी बेटी अमेरिका में रहती है। पुलिस के अनुसार महिला एक प्रतिष्ठित रिसर्च इंस्टिट्यूट में टीचर थीं और अब रिटायर हो चुकी हैं। पुलिस शिकायत के अनुसार इस साल 27 जुलाई को बेनसन ने उन्हें फोन किया कहा कि वो पुणे आ रहा है और उसके पास 95 हजार रुपये के सोने और हीरे हैं। कुछ दिन बाद उसने महिला को फोन किया कि दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है और उससे सोने और हीरे के लिए जुर्माना मांग रहे हैं।
आगे पढ़िए-