गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में मची हुई है। चारों ओर गणपती बापपा मोरया के नारों की गड़गड़ाहट है। तो ऐसे में भला सोश्ल मीडिया कैसे शांत रह सकता है? दरअसल गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी बधाईयों और शेयरिंग की बाढ़ आ गई है। आज ट्विटर पर #गणेश चरतुरथी भारत का टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड बना हुआ है। इस बीच ट्विटर ने भी एक अनोखी शुरुआत की। #गणेश लिखते ही भगवान गणेश की इमोजी बनकर स्क्रीन पर आ रही है। लाल रंग की इस इमोजी को यूजर्स इसे खासा पसंद कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसे ग्रेट जेस्चर बताया। यूजर्स एक के बाद एक ट्वीट कर इमोजी को लेकर ट्विटर के प्रयास को सराह रहे हैं। @निखिल देवगन हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी! समंदर को बेकार न होने दें। इको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाएं।
इस खास इमोजी का मकसद लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सतर्कता पैदा करना है।