अगर आप कॉफी के शौकिन है तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आपके कॉफी का सेवन आपके नवजात बच्चे को चिडचिडा बना सकता है। अगर आपका नवजात बच्चा रात को सो नहीं पा रहा है और अगर वो नींद के लिए तरस रहा है? यदि ऐसा है तो आप तुरंत ही कॉफी का सेवन कम कर दें। क्योंकि एक रिसर्चरों ने पता लगाया है स्तन पान के ज़रिये शिशु तक केफीन पहुंचता है।
इसे भी पढ़िए- प्रेग्नेंसी के दौरान ना करें कॉफी का सेवन
न्यूयोर्क के रोचेस्टर यूनिवर्सिटी की एक टीम के अनुसार स्तन पान करवाने वाली माताओं का बराबर चाय कॉफी और सोफ्ट ड्रिंक्स यहाँ तक की चोकलेट का सेवन इनके खून में उद्दीपक, उत्तेजक नशीले पदार्थ का स्तर बढ़ा देता है। ऐसे में ‘स्तन-पानी’ शिशु उत्तेजित हो, बेचैनी महसूस कर सकतें हैं। चिडचिडे हो सकतें हैं उनींदे हो सकतें हैं नींद के लिए छटपटाते रह सकतें हैं क्योंकि स्तन पान के ज़रिये यह उद्दीपक उन तक पहुँचने लगता है।
इसे भी पढ़िए- पहले किया पेड़ के साथ सेक्स फिर कर ली उससे शादी
जीवन के खासतौर पर पहले पखवाड़े में इनके लिए इसकी गिरिफ्त से बाहर आना शरीर से इसकी निकासी कर पाना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में इसका जमा होते चले जाना, सांद्रण, एकत्रण बद से बदतर लक्षण पैदा कर सकता है।