सेक्स को लेकर आज भी लोग खुलकर बात नहीं करते लेकिन कई देशों में अब सेक्स को लेकर लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी शिक्षित किया जा रहा है।
फ़्रांस के एक स्कूल में बच्चों को सेक्स एज्यूकेशन सिखाने के लिए सोशिओ-मेडिकल रिसर्चर ओडिल फिल्लोइड ने 3D क्लिटोरिस (Clitoris) बनाया ताकि बच्चे मर्दों के यौन सुख के साथ-साथ महिलाओं के भी यौन सुख के बारे में जान सके।
इस वीडियो में देखिए 3D क्लिटोरिस (Clitoris) का विकास और प्रिंटिंग।
आपको बता दें कि क्लिटोरिस (Clitoris) महिलाओं का यौन अंग होता है जिससे उन्हें सेक्स के दौरान चरम आनंद मिलता है।