बेबी बंप के साथ रैंप पर कैट वॉक करती नज़र आईं करीना। इन दिनों लक्मे फैशन वीक अपने फ़ाइनल दौर में है ऐसे में लक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में जब करीना कपूर खान ने रैंप पर बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करते हुए कैट वॉक की तो सबकी नजरे बस बेबो पर ही टिकी रह गई। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के हैवी एम्ब्रायडरी वाले ओलिव ग्रीन लहंगे के साथ बेबो बिलकुल शाही अंदाज में दिख रहीं थी। जैसे ही अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ करीना रैंप पर उतरीं तो सब देखते ही रह गए।

इसे भी पढ़िये- इस हीरोइन को न्यूड देखकर बॉलीवुड में मच गया हंगामा!

बेबी बंप के साथ रैंप पर कैट वॉक करती नज़र आईं करीना!

source

No more articles