राशि अनुसार ऐसे करें श्री कृष्ण का श्रृंगार! मिलेगा सुंदर जीवन साथी, जन्माष्टमी पर सभी अलग-अलग तरीकों से भगवान श्रीकृष्ण को लुभाने में लग जाते हैं। लोग इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा को पाना चाहते है। अगर आप भी पाना चाहते है श्रीकृष्ण की कृपा तो अपनी राशि के अनुसार श्रीकृष्ण का श्रृंगार करें। क्या आपको पता है जन्माष्टमी के इस मौके पर आपको अपनी राशि के अनुसार श्रीकृष्ण का श्रृंगार कैसे करना चाहिए? अक्सर हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव प्रात:काल स्नान करके, घर स्वच्छ कर, लड्डू गोपाल की मूर्ति को चांदी अथवा लकड़ी के पटिए पर स्थापित कर मनाते है। दीपक लगाकर पूजन की आरती तैयार करके श्रीकृष्ण को आसन पर बैठा आह्वान कर जल, दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत से स्नान करवाते है। आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह अपनी राशि अनुसार श्रीकृष्ण का श्रृंगार कर अनन्य फल प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़िये- गर्लफ्रेंड को रखना है काबू में तो अपनाए वशीकरण!

राशि अनुसार ऐसे करें श्री कृष्ण का श्रृंगार! मिलेगा सुंदर जीवन साथी

source

मेष व वृश्चिक राशि वाले कृष्ण का श्रृंगार करे सिन्दूरी वस्त्र पहनाएं और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। वृषभ एवं तुला राशि वाले सफेद वस्त्र से श्रृंगार करें और माखन-मिश्री का भोग लगाएं। मिथुन व कन्या राशि वाले हरे वस्त्र से श्रृंगार करें और मक्खन का भोग लगाएं। कर्क राशि वाले गुलाबी मोतिया रंग या लहरिया वस्त्र से श्रृंगार करें और काजू का भोग लगाएं। सिंह राशि वाले मेहरून वस्त्र से श्रृंगार करें और रबड़ी का भोग लगाएं। धनु एवं मीन राशि वाले पीले वस्त्र से श्रृंगार करें और पीली मिठाई का भोग लगाएं। इसके अलावा मकर व कुंभ राशि वाले नीले या आसमानी वस्त्र से श्रृंगार कर, बेसन से बनी वस्तु एवं नमकीन का भोग लगाकर अधिक फल की प्राप्ति कर सकते है।

No more articles