आज के दौर में हर एक युवा ब्रांडेड चीजों के पीछे पागल रहते हैं। ब्रांड के चक्कर में लाखों रुपए पानी की तरह बहाने में भी कोई गुरेन नहीं करते। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है की जो ब्रांडेड जींस आप आप खरीद रहे हैं क्या वो सच में उस ब्रांड की है या फिर ब्रांड के नाम पर आप नकली जींस खरीद रहे हैं। कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप असली नकली का पता लगा सकते हैं।
1. सबसे खास पहचान लेवाइस की जींस उसके बटन से होती है। अगर जींस के बटन पर इस पिक्चर में दिखाए चित्र के अनुसार लिवाइस लिखा है तो जींस असली है।
2. लेविस का मार्क हमेशा जींस में आपको इस प्रकार का लगा हुआ मिलेगा। अगर लिखा गया लेविस इस प्रकार का होगा को समझ जाइये कि आपकी जींस नकली ब्रांड की है।
3. आपकी जींस असली ब्रांड की है या नहीं उसके जानने के लिए उसके बटन में इस बात पर गौर करे कि उसमें लिखा जाने वाला न. 555 है या नही। अगर बटन पर 555 के अलावा कुछ और लिखा है तो समझ लीजिये कि जींस लोकल ब्रांड की है।