वैसे तो बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करने के लिए किसी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती बस यहां तो खूबसूरती और अभिनय करने की कला का होना जरूरी है। लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि आपकी पसंदीदा हीरोइनें खूबसूरत तो हैं ही साथ में अच्छी खासी पढ़ी-लिखी भी हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हसीना कितनी पढ़ी-लिखी है।
ऐश्वर्या रॉय पढ़ाई में बहुत तेज थी, हांलाकि उन्हे रहेजा कॉलेज में आर्किटेक्चर की डिग्री बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। प्रियंका चोपड़ा ने हाई स्कूल की पढ़ाई बरेली के आर्मी स्कूल से पूरी की, वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती थीं लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद मायानगरी ने उन्हे अपनी ओर खींच लिया।
बेवो ने तो स्कूल खत्म करने के बाद हॉर्वड यूनिवर्सिटी से तीन महीने का माइक्रोकम्प्यूटर का कोर्स किया है और डर्टी पिक्चर गर्ल विद्या बालन ने तो मुंबई यूनिवर्सिटी से एम.ए किया है।
तो हो गए न आप भी हैरान बॉलीवुड की हीरोइनों का ब्यूटी विथ ब्रेन देख कर।