अगर आप लद्दाक घूमनें जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आप के काम की है। क्योंकि अगर आपने रात को गाड़ी कहीं पार्क की है और सुबह उठने के बाद आपको अपनी गाड़ी अपने जगह पर नहीं दिखाई दे, तो फिर आप चौंक जाएंगे ना। आप पहली बार में यही सोचेंगे कि किसी ने आपकी गाड़ी चोरी कर ली है।
लेकिन अगर आप लद्दाख के लेह क्षेत्र में उस रहस्यमय पहाड़ी के आस-पास गाड़ी पार्क करते हैं और सुबह गाड़ी नहीं मिले तो समझ लीजिए किसी चोर ने नहीं बल्कि पहाड़ी ने आपकी गाड़ी को ऊपर खींच लिया। यह कैसे होता है यह एक रहस्य बना हुआ है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति है जो गाड़ियों को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खींच लेती है। अगर आप इस पहाड़ी पर गाड़ी न्यूट्रल में खड़ी कर दें तब भी वह जस का तस खड़ी रहेगी। जबकि किसी दूसरी पहाड़ी पर ऐसा किया तो आपकी गाड़ी तेजी से नीचे उतरने लगेगी।
भारत में ऐसे तीन चुंबकीय पहाड़ हैं, जिनमें से दो गुजरात में और एक लेह के लद्दाक में हैं।