आपने बहुत से लोग देखे होगें जो पहाड़ों व जगलों के बीच में रहकर अपना जीवन व्यतित करते हैं। ऐसे में ही एक पेड्रो लुका पिछले 40 साल से अर्जेंटीना के पहाड़ों में बिना पानी और बिजली के रह रहे हैं। जब उन्हे भूख लगती है तो शिकार करके खाना खा लेते हैं और प्यास लगने पर किसी पास की नदियों, खाड़ियों का पानी पी लेते हैं।

1469984036602

वहीं पेड्रो लुका अपने साथ कुछ मुर्गे और बकरियां भी रखते हैं। ये मुर्गे 3 बजे पेड्रो को जगाने में मदद करती हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पहाड़ों पर रहने वाले दूसरे जानवर भी अब उनके दोस्त बन चुके हैं।
लुका सेन पेड्रो के कोलाओ में पॉपुलर भी हो चुके हैं। यहां के कस्बे के लोग इन्हें खाने पीने का सामान देते रहते हैं।
lucka
सरकार द्वारा दी गई पेंशन से वे अपने लिए जरूरी सामान खरीदते हैं। पेड्रो हर दिन अपनी गुफा तक पहुंचने के लिए 3 घंटे चलते हैं, पहाडों पर चढ़ते हैं और वे आम आदमी से काफी युवा भी नजर आते हैं।

No more articles