जनसंख्या की दृष्टि से हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा देश है। ऐसे में यहां पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। देश में आसानी से इंटरनेट की उपलब्धता के कारण भारतीयों के पास सबकुछ देखने और पढ़ने का विकल्प मिल गया है। लेकिन पॉर्न ऐसा सब्जेक्ट है जिसकी तरफ भारतीय लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि हमारे देश में पॉर्न परोसने पर प्रतिबंध लग गया है। लेकिन फिर भी पॉर्न देखने में भारतीय लोगों ने बाजी मार ली है। इससे ज्यादा पॉर्न भारतीय लोगों ने पहले कभी नहीं देखे थे।

साल 2015 में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा पॉर्न देखने वाला देश बन गया। यह जानकारी दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने दी है। पॉर्नहब ने अपनी सालाना वैश्विक समीक्षा में पाया कि अमेरिकी जहां औसतन 11 सेकेंड तक पॉर्न देखते हैं, वहीं, भारतीय औसतन साढ़े नौ मिनट तक पॉर्न देखते हैं जोकि पिछले साल के आंकड़ों से एक मिनट ज्यादा है।

watching porn1

पॉर्नहब पर 2015 में 21.2 अरब बार विजिट किया गया, यानि हर मिनट 40,000 लोग और हर घंटे 2 करोड़ 10 लाख लोग इस वेबसाइट पर पॉर्न देख रहे थे। इस रिव्यू में कहा गया है कि पॉर्नहब की साइट को स्मार्टफोन पर 53 फीसदी लोगों ने देखा जो कि पिछले साल के आंकड़ों से 45 फीसदी अधिक है। दुनिया भर में केवल 36 फीसदी लोग ही इस वेबसाइट को अब डेस्कटॉप पर देखते हैं।

वहीं, पॉर्नहब पर किए जाने वाले कमेंट्स में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द ‘लव’ हैं। पॉर्नहब पर सबसे कम वक्त बिताने वाले देशों में क्यूबा, मंगोलिया और कजाकिस्तान हैं। इन देशों में औसतन लोग 5 मिनट से लेकर 6.5 मिनट तक पॉर्न देखते है।

साल 2015 में इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द ‘लेस्बियन’ था। इस साइट को लोग सबसे ज्यादा रात 9 बजे से लेकर आधी रात के बीच देखते हैं। इसके बाद इस पर सुबह तक कम ही लोग आते हैं। फिर दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे लोग आते हैं। लेकिन शाम 4 बजे के बाद एकाएक यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है जो कि रात के खाने के वक्त तक बढ़ती रहती है। रात के खाने के वक्त यूजर्स की संख्या बेहद कम हो जाती है जो रात के 9 बजे के बाद बढ़ती है। इस वेबसाइट पर कामकाजी दिनों में यही रुटीन होता है जबकि छुट्टी के दिनों में लोगों के पॉर्न देखने का समय बदल जाता है।

No more articles