हावड़ा : अपने तीन मासूम बच्चों तथा साली के एक बच्चे की हत्या करने के दोषी हादी कुरैशी को उलबेड़िया महकमा अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। यह सजा मंगलवार को अतिरिक्त जिला जज शुभाशीष घोष ने सुनाई।
सरकारी वकील हारू दुयारी के अनुसार पेशे से कसाई हादी को संदेह हो गया था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। इस मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच झगड़े भी हुए थे। इसके बावजूद उसकी पत्नी का किसी मर्द के साथ अवैध संबंध कायम रहा। इससे वह काफी नाराज था। बताया गया है कि 2011 में 14 नवंबर को इलाके में शादी समारोह था। सभी शादी में हिस्सा लेने गए थे। उस समय घर में उसके तीन मासूम बच्चे व एक साली का बच्चा सो रहा था। उसने सभी को नींद से उठाया व घूमने जाने का प्रलोभन देकर उन्हें लेकर निकल गया। उसी रात वह बच्चों को लेकर बागनान थाना अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे गया। उन्हें नदी के किनारे सोने को कहा। गहरी नींद में आते ही सभी बच्चों को एक एक कर डूबो कर उनकी हत्या कर दी।