मॉडलिंग करना या रैंप वॉक करना सिर्फ मॉडल्स का काम नहीं है बल्कि अब इसे कोई भी कर सकता है। आपने फायर फाइटर को अक्सर आग बुझाते और आग में फंसे लोगो की जान बचाते तो देखा होगा लेकिन क्या कभी फायर फाइटर के मॉडल अवतार को देखा है? और अवतार भी ऐसे की अच्छे अच्छे मॉडल भी इनके आगे पानी भरते दिखाई दें।

source
फ्रांस में इन दिनों इन फायर फाइटर्स ने अपने इस हॉट अवतार से आग लगा रखी है।

source

source
फ्रांस के ही एक फॉटोग्राफर फ्रेड गौडॉन नें फायर फाइटर के सम्मान में कैलेंडर शूट किया और फायर फाइटर्स के ऐसे रूप को लोगों के सामने ले के आये हैं कि अच्छे अच्छे लोगों के दिल की धड़कन इन फोटोज़ को देख कर रूक जाए।

source

source

source
इस पूरे कैलेंडर शूट का एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें इन फायर फाइटर्स के अलग अलग रूप को दिखाया गया है।
24 घंटे काम के लिए तैयार रहने वाले इन फायर फाइटर्स कि जिंदगी आसान नहीं होती है। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल भी ये बोलने पर मजबूर हो जाएगा कि आग बुझाने वाले ने ही स्टेज पर आग लगा दी।