अमिताभ होगे “स्वच्छ भारत अभियान” का चेहरा
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत अभियान के “सिटी कांपोस्ट” अभियान का चेहरा होंगे। सिटी कांपोस्ट अभियान के तहत सरकार शहर मे पैदा होने वाले कचरे से खाद बनयेगी, जिससे शहरों मे बढ़ रहे कचरे को प्रयोग मे लाया जाएगा और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी ठोस कचरे से बनी खाद के इस्तेमाल के प्रति नागरिकों को प्रोत्साहित करना होगा।

IndiaTv1e84f5_amitabh-bachchan-1452422712

खबरोंं की माने तो शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को अमिताभ से बात की और उन्हें मंत्रालय के इस प्रचार अभियान का चेहरा बनने के लिए बधाई देते हुए राजी होने पर धन्यवाद दिया। सूत्रों के अनुसार जल्द ही अमिताभ विज्ञापनो के जरिये इस योजना का प्रचार शुरू कर देंगे।

इससे पहले असहिष्णुता पर विवादित टिप्पणी के बाद अतुल्य भारत अभियान से आमिर खान को हटने के बाद खबरें थीं कि “अतुल्य भारत अभियान” के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर ‘अमिताभ’ के नाम की घोषणा की जाएगी लेकिन पनामा पेपर्स के चलते सरकार ने अपने इस कदम पर रोक लगा दी थी।

No more articles