अपने विवादित बयानों से चर्चा में आए इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जाकिर पर आरोप लगा है कि वो एक खास समुदाय के लोगों को अपने भाषणों से उकसा रहे हैं। जिसे लेकर भारतीय मीडिया ने जोर-शोर से जाकिर के खिलाफ मुहिम चलाई। इसी सिलसिले में टाइम्स ग्रुप भी जाकिर नाइक की पोल खोल में लग गया। ऐसे में जाकिर नाइक के समर्थकों को ये बात नागवार गुजरी और अब जाकिर के समर्थकों ने टाइम्स ग्रुप के मोबाइल एप्लिकेशन को अनइंसटाल करना शुरू कर दिया है। जाकिर के समर्थकों ने सोशल साइट्स पर बाकायदा एक मुहिम चलाई है जिसमें वो सभी से टाइम्स ग्रुप के एप्लिकेशन को छोड़ने का आग्रह कर रहे है। गुस्से में जाकिर के समर्थक न केवल ऐप अनइंसटाल कर रहे हैं बल्कि एप की रेटिंग को एक स्टार देकर डाउनग्रेड करना भी शुरू कर दिया है। ‘द कॉग्नेट’ के अनुसार, 12 जुलाई को चैनल की एप स्टोर पर 4.2 रेटिंग थी।