छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक किसान को खेत में हल चलाते समय अंग्रेजों के जमाने के सिक्कों से भरा मटका मिला है। ये 255 चांदी के सिक्के एक कांसे के मटके में रखे हुए थे जिनपर इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर बनी हुई है। ये सभी सिक्के 1862 के ब्रिटिश काल के हैं। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के पंडरी गांव के फूलसाय के खेत में यह मटका उस वक्त मिला जब उसका भतीजा सूरज प्रसाद खेत में हल चला रहा था कि तभी अचानक हल जमीन में धंसे मटके से टकराया। हल के मटके से टकराने पर बहुत तेज आवाज आई जिसे सुनकर सूरज वहां से भाग गया और घर जाकर परिवरावालों को सारी बात बताई। इसी बीच खेत से गुजर रहे सत्यनारायण की नजर मटके पर पड़ी और जब उसने मटके को खोलकर देखा तो उसमें चांदी के सिक्के मिले। सत्यनारायण ने पूरी बात गांव के प्रधान को बताई और उन्हें सिक्के सौंप दिए। जिसके बाद प्रधान ने चांदी के सिक्कों से भरा मटका पुलिस को सौंप दिया।
दूसरी तरफ ये खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और आस-पास के गांव वाले इस खजाने को देखने पहुंच रहे हैं। तो वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह पुरात्तव विभाग को बुलाकर खेत के आस-पास खुदाई करवाए। जिससे कि जमीन में धंसे इस तरह के और खजाने बाहर आ सके।