विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए और उन्हें तमीज सिखाने लगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को जाकिर नाइक वीडियो कॉलिंग सेवा स्काईप के जरिए मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में जब जी न्यूज के रिपोर्टर ने भारत के मुस्लिमों में शिक्षा के गिरते स्तर और कारोबार में उंचे पदों पर कितने मुसलमान से जुड़ा सवाल पूछा तो जाकिर नाइक भड़क गए और उनकी संस्था के चेयरमैन ने इस सवाल को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित नहीं होने की बात कह कर जवाब देने से मना कर दिया। इस पर जी न्यूज के रिपोर्टर राकेश त्रिवेदी बार बार अपने सवाल को दुहराते रहे और जाकिर नाइक से जवाब मांगते रहे। आखिरकार नाईक ने जवाब तो नहीं दिया बल्कि उन्होंने रिपोर्टर को साफ साफ कहा कि “ये आपका प्लेटफॉर्म नहीं है अगर चेयरमैन ने मना कर दिया है तो आप वो सवाल ना पूछें और अगर आपको तमीज नहीं है तो आपको इस शो में नहीं होना चाहिए”। इसके बाद भी जब राकेश बार बार बोलते रहे, तो जाकिर नाईक धीरे- धीरे और आग बबूला होते गए।