वाशिंगटन- अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार को अपनी जमीं से आंतक का सफाया करने की सलाह दी है। साथ ही पाकिस्तान को उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाने वाले आंतकी संगठनों के खिलाफ कदम उठाने और आतंकवादियों के सभी सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने की बात की है। अमेरिका ने हालांकि यह भी कहा कि पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा पैदा करने वाले संगठनों से निपटने के लिए इस्लामाबाद ने ‘‘अर्थपूर्ण कदम’’ उठाए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने वयक्तव्य सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट रहे हैं कि पाकिस्तान को उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाने वाले सभी आतंकवादी समूहों को निशाना बनाना चाहिए और उनके सभी सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करना चाहिए।’’ ऐसा माना जा रहा है  मौजूदा समय में कश्मीर में चल रही अस्थिरता के पीछे पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जिम्मेदार है और खुद अमेरिका ने भी इस हिंसा की निंदा भी की थी। ऐसे समय में पाकिस्तान सरकार को दी गई अमेरिका की नसीहत भारत सरकार के लिए एक अच्छी खबर है।

No more articles